पटना(PATNA):बिहार की राजनीति मैदान से हटकर इन दिनों जुबानी जंग में तब्दील हो गई है. आये दिन पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करते नहीं थक रहे हैं. वहीं 23 अप्रैल रविवार को पटना में भामाशाह की जयंती के मौके पर बिहार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर मिट्टी में मिला देने का बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम पर तंज करते हुए कहा है कि पहले फिरंगियों ने देश को लूटा. अब चाचा भतीजा देश को लूट रहे हैं. यह लोग फिरंगियों से कम नहीं है.
चाचा भतीजा आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं- अश्विनी
अश्विनी चौबे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि फिरंगी चाचा भतीजा आप लोगों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखना चाहिए. किस तरह योगी आदित्यनाथ यूपी में क्राइम को कंट्रोल कर रहे हैं. फिरंगी चाचा भतीजा आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. सोलह सिंगार करके देश में घूम रहे हैं. इतने सुंदर नहीं हैं आप लोग की लोग आप पर फिदा हो जायेंगे. 2024 में आपलोगों को राजनीति से निकाल फेकेगें. और 2025 में भी दोनों को धूल चटायेंगे. जिस तरीके से जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम और डिप्टी सीएम पर तंज किया है. उसे साफ जाहिर है कि उनके पास 2024 के लिए जीत का मंत्र है.
सोलह सिंगार करके घूमने से नहीं होगा- अश्विनी
अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सोलह सिंगार करके देश में घूम रहे हैं. आप इतने भी सुंदर नहीं है कि लोग आपका मुंह देखकर वोट दे देंगे. 2024 में आप को देश के बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पर तंज करते हुए कहा कि चाचा भतीजा और बड़ा भाई छोटा भाई साहब को धूल चटाकर नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर धकेल देंगे.
नीतीश कुमार को मेडिकल जांच की जरूरत
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को बड़ा संदेश दिया है. अब हम अंग्रेजों को मुगलों को याद नहीं करेंगे. अब हम उन्हें याद करेंगे. जिन्होंने हमारे देश को आजाद करवाया. जो हमारे देश के वीर सपूत हैं. लेकिन इस पर भी लोग बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार को पिछले बार गलती से 2 सीट मिल गई थी. लेकिन इस बार वो जीरो पर ही आउट हो जाएंगे. इस बार उनका घमंड चकनाचूर हो जाएगा. बीजेपी के सहारे पांच बार सीएम बने. ये हमारी तरफ से गलती हो गई है. नीतीश कुमार की यादाश्त चली गई है. उनकी मेडिकल जांच की जरूरत है.
यूपी का बजट बिहार से 13 गुना ज्यादा हो गया है
वहीं यूपी के बजट पर योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यूपी का बजट बिहार से 13 गुना ज्यादा हो गया है. वहां के सीएम एक योगी है. और बिहार के सीएम इंजीनियर है. लेकिन फिर भी विकास यूपी से कम है भारत सोने की चिड़िया थी. लेकिन अब भारत सोने का शेर बनेगा. जिसको देश के पीएम नरेंद्र मोदी साकार करेंगे.
2024 को लेकर सियासी बयानबाजी तेज
जैसे-जैसे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सामने आ रहा है. वैसे वैसे बीजेपी की ओर से लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया जा रहा है. सियासी बयानबाजी की जा रही है. लेकिन नीतीश कुमार की ओर से अभी तक सम्राट चौधरी और अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार नहीं किया गया अब देखने वाली बात होगी कि सीएम नीतिश कुमार इन दोनों नेताओं के बयान पर क्या जवाब देते हैं.
4+