हाजीपुर(HAJIPUR):अब तक बिहार में बीजेपी ही विपक्षी पार्टियं पर तंज कर रही थी. लेकिन 24 अप्रैल सोमवार को लोजपा के नेता ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर एक कार्यक्रम के दौरान कड़ा प्रहार करते हुए 'पिछलगवा’ कह दिया है. जिसके बाद कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा.
राजनाथ सिंह 'पिछलगवा’ है इनको कोई पार्टी में नहीं पूछता हैं- अच्युतानंद
दरअसल मौका था बाबू वीर कुंवर सिंह का उत्सव मनाने का जिसमे लोजपा के साथ बीजेपी के भी नेता और कार्यकर्ता जुटे थे. जिसमे भाषण के दौरान लोजपा नेता सह बीजेपी के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का किया प्रयोग करते हुए 'पिछलगवा’ कह दिया. और कहा कि राजनाथ सिंह 'पिछलगवा’ है. इसके साथ ही एक पालतू पशु का नाम लेते हुए कहा कि राजनाथ सिंह को पार्टी कोई उतना भी नहीं पूछता है. पूर्व विधायक अच्युतानंद की बातें सुनते ही वहां मौजूद भाजपा के लोगों ने विरोध जताते हुए माइक छीन लिया. और दोनो नेताओ के समर्थक आपस मे भीड़ गए.
बीजेपी विधायक ने अच्युतानंद को कहा मानसिक रूप से कमजोर
जिसके बाद उत्सव में हंगामा मच गया. मंच पर पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र रौशन भी मौजूद थे. लखेन्द्र रौशन ने भी पूर्व विधायक खूब खरी-खोटि सुनाया. और अच्युतानंद को मानसिक रूप से कमजोर कह दिया. अगर भाजपा का आशीर्वाद नहीं मिलता. तो वह विधायक नहीं बनते. और उन्हें कुत्ता भी नहीं पूछता. अच्युतानंद सिंह का विवादित बयान से पुराना नाता रहा है. भारतीय जनता पार्टी में भी रहकर उन्होंने कई बार ऐसा बयान दिया था.
विवादित बयान का किसी को नहीं था अंदाजा
अच्युतानंद सिंह मंच पर आराम से भाषण दे रहे थे. लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि ने आगे बीजेपी के खिलाफ ये जहर उगलनेवाले हैं. अच्युतानंद सिंह कह रहे थे कि "देश में जब तलवार की धार पर शासन का निर्धारण हो रहा था. उस समय भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर जन-जन को जोड़ रहे थे. लोकतंत्र में राजा बनना है तो वोट ही ताकत है. जिसको वोट आएगा. वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. इस समय तक सब ठीक रहा था. लेकिन आगे अच्युतानंद ने जैसे ही राजनाथ सिंह को "पिछलगवा कहा हंगामा मच गया.
4+