वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा - जेडीयू अब भाजपा हो गई, सेक्युलर पार्टी का खुल गया पोल

बिहार (BIHAR):तेजस्वी यादव पहुँचे राजद दफ़्तर पहुंच कर पार्टी के नेताओं के संग मीटिंग किया.वहीँ सदन में वक्फ बिल पारित होने पर तेजस्वी यादव ने कहा हम लोगों ने जो वक्फ अमेंडमेंट लाया था .उसको लेकर हम लोगों ने दोनों सदन में कल विरोध किया है .जहां कुछ सेक्युलर पार्टियां हैं तो जो अपने आप को सेकुलर नेता कहते हैं उन लोगों का पर्दाफाश हुआ .हम लोग इसकी लड़ाई हमेशा लड़ते रहे हैं जिन लोगों ने बिल का समर्थन किया है , उन सबको बिहार की जनता जवाब देगी .
बिहार में डबल इंजन की सरकार है उसमें एक तरफ भ्रष्टाचार और दूसरी तरफ अपराध
पुल गिरने के मामले में दोषी अधिकारी के पुनर बहाल होने पर कोर्ट से संज्ञान लिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार और एनडीए की डबल इंजन सरकार 20 साल से अपराधियों को जेल से निकाल रही है ,और भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्ट दे रही है. जहां एनडीए सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह खेल बिहार में खेला जा रहा है .वही टैक्स जो देगा उसको मलाईदार पोस्ट मिलेगा वही ऐसे में हम यही शुरू से कहते हैं आ रहे हैं कि जो एनडीए की डबल इंजन की सरकार है उसमें एक तरफ भ्रष्टाचार और दूसरी तरफ अपराध का इंजन है. बता दे अपराधियों को जेल से छुड़ाने के लिए नए नियम बनाए जाते हैं .जिसे सीएम हाउस में बैठाया जाता है और मिठाई खिलाया जाता है ,और दूसरी तरफ जितने भ्रष्ट लोग हैं उनको मलाईदार पद दिया जाता है .ऐसे में लगातार वह गलती करते रहें जितना गलती करते हैं उतना जल्दी उन लोगों का प्रमोशन होता है और डीके टैक्स पूरे बिहार में चल रहा है.
4+