Bihar News: राहुल गांधी के नाम पर ठगी करनेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजनीतिक सहयोगी कनिष्क सिंह के नाम पर ठगी का है मामला

पटना(PATNA): राहुल गांधी के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बताये कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के सबसे करीबी राजनीतिक सहयोगी कनिष्क सिंह के नाम पर पार्टी में पद दिलाने पार्टी में टिकट दिलाने को लेकर एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है.इस मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कल पटना के एग्जीबिशन रोड में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया.
पढ़ें पूरा मामला
पूरे मामले में बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पार्टी के लोगों को फोन कर कहा था कि 10 लाख रुपए दीजिए पार्टी में बड़ा पद दिलाएंगे. उसके बाद इस पूरे मामले में गौरव शर्मा 2 लाख लेकर फरार हो गया,लेकिन रजत गिरफ्तार हो गया और उसको गांधी मैदान थाने को दे दिया गया है. मामले के जांच चल रही है.मामला काफी हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़े होने की वजह से पुलिस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रही है.
पार्टी में पद दिलाने के नाम पर की जा रही थी ठगी
इस मामले में बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के सबसे करीबी राजनीतिक सलाहकार कनिष्क सिंह की आवाज में पार्टी के नेताओं को लगातार फोन कर पद दिलाने को लेकर पैसे मांगे जा रहे थे, उसी के बाद इस पूरे मामले में पार्टी के एनएसयूआई के कार्यकर्ता पार्टी के नेताओं ने पटना के एग्जीबिशन रोड में होटल के बाहर से रजत को पकड़ लिया जबकि गौरव शर्मा वहां से 2 लाख लेकर फरार हो गया. रजत से पूछताछ चल रही है. इस मामले में रजत ने बताया कि मुझे जो बताना होगा वह मैं पुलिस को बताऊंगा.
4+