नालंदा(NALANDA): बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला नालंदा जिले का है . जहां नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के खंधा में मिट्टी के अंदर दफन एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से पूरे जिले में हड़कंप सा मच गया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इलाके में सनसनी
सिर कटी लाश मिलने का खुलासा ग्रामीणों के द्वारा किया गया. जब कुछ किसान खेतों में काम करने के लिए तरीपर खंधा गए हुए थे, तब उन्हें मिट्टी के अंदर से शव को बाहर निकालते हुए कुत्तों पर नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची हिलसा थाना की पुलिस ने मजदूरों की मदद से मिट्टी के अंदर दफन शव को बाहर निकाला. जहाँ से सिर्फ धड़ ही बरामद हो सका, सिर गायब मिले. वहीं बिना सिर के लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डीएसपी कृष्ण मुरारी ने क्या कहा
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि सिर कटी लाश की पहचान की जा रही है. शव देखने से लग रहा है कि हत्या कहीं और कर शव को सुनसान इलाके में लाकर दफन कर दिया गया है. पहचान न हो इसी उद्देश्य से सिर को कहीं और छुपा दिया गया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
4+