मोकामा(MOKAMA): बिहार में चैती छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मोकामा के हाथीदह में गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गंगा घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश रंजन और स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान जमुई के गंगरा निवासी पुरुषोत्तम पांडेय के पुत्र शिशुपाल पांडे के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
लोगों ने निर्माण में लगी कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने मेगा रेल ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी एफ़्कौन्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है की चल रहे निर्माण कार्यों के कारण गंगा घाटों की भौगोलिक स्थिति में लगातार बदलाव होते रहता है, जिस कारण घाटों की स्थिति भी खतरनाक होती जा रही है. बाबजूद कंपनी बेरीकेडिंग नहीं कर रही है. पिछले सप्ताह भी दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई थी. चैती छठ व नवरात्रा के कारण गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में हादसों की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की प्रबल सम्भवना है.
4+