टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में राजनीति पूरी जोरों पर चल रही है. इसे देखते हुए इंडिया और एनडीए गठबंधन के तमाम नेता अपने-अपने दाव खेलना शुरू कर दिया है. इसी बीच भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ तमाम विपक्षीदल के नेता एकजुट दिख रहे है. लेकिन इन सब से दूर बिहार में कुछ अलग ही राजनीति चल रही है. दरअसल इस वक्त बिहार की सड़कों पर पोस्टर जंग छिड़ चुका है. जिसमें भाजपा और राजद आमने-सामने होकर एक दूसरे पर तंज कस रही है.
बिहार की सड़कों पर राजनीतिक तकरार
आपकों बता दें कि पटना की तमाम सड़कों और फ्लाईओवर की दीवारों पर भाजपा और राजद की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जोरदार तंज कसा गया है. जिसमें दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सियासी आरोप लगाए गए है. एक तरफ राजद पीएम मोदी औऱ केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कई प्रकार की नारेबाजी की है. वहीं भाजपा भी बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रही है.
भाजपा ने नीतीश कुमार को बनाया निशाना
पटना की सड़कों पर सबसे प्रचलित नारा इस वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लिखा गया है. जिसमें भाजपा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’,साथ ही ‘दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कबतक सहेगा बिहार’. बता दें कि इस बयान के बाद बिहार की सियासी पारा काफी बढ़ चुकी है. वहीं भाजपा ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए एक नारा दिया है, जिसमें कहा गया है कि ‘डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया वो दसवीं’. इसके साथ ही साथ इंडिया गठबंधन पर भी हमलावार होते हुए लिखा गया कि ‘घमंडिया गठबंधन ना नीति, ना नीयत, ना नेता’. ‘परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है’.
राजद ने दिया करारा जवाब
इन सब नारों के बीच राजद ने भी नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही नारो का जवाब देते हुए लिखा की ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’ लिखकर केंद्र पर हमला किया. इसके साथ ही यह नारा भी लिखा गया जिसमें ‘मजदूर किसान पर तेज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म’ साथ ही राजद ने अपने पक्ष में भी कुछ नारे लिखे है. जिसमें जिसमें ‘महिलाओं का बल राष्ट्रीय जनता दल’, ‘गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल’ है.
बिहार में पोस्टरवार कोई नई बात नहीं है, आए दिन बिहार में पोस्टर के आड़ में राजनीति होती रहती है. फिलहाल बिहार में लोकसभा चुनाव आने वाला है. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन पूरी तरह आमने सामने हो चुकी है. इसी में एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार पर हमला किया जा रहा है क्योंकि इंडिया गठबंधन की मुहिम में प्रमुख दावेदार नीतीश कुमार ही रहे है. जिस कारण एनडीए की तरफ से उन्हे निशाना बनाया जा रहा है.
4+