रांची(RANCHI): देश में 2024 में लोक सभा चुनाव होना है. यह चुनाव कई मायनों में अहम बताया जा रहा है.चुनाव में किस तरह से भाजपा को पटकनी दे इसके लिए सभी विपक्षी दल एक साथ दिख रहे है.इंडिया गठबंधन के साथ सभी विपक्षी को एकजुट करने की मुहिम सार्थक होने के बाद समन्वय समिति बनाई गई.जिसकी पहली बैठक देर शाम दिल्ली में होना है.लेकिन इस बैठक से पहले बंगाल,बिहार और यूपी में केन्द्रीय एजेंसी की धमक देखी गई.बिहार में JDU mlc के फार्म हाउस पर ईडी ने दबिश बनाई तो बंगाल में TMC नेता अभिषेक बनर्जी से ईडी पूछताछ कर रही है. वहीं यूपी में सपा नेता आजम खान के छः ठिकानों पर IT ने छापेमारी की है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी
केन्द्रीय एजेंसी की धमक ऐसे वक्त में पड़ी है जब केंद्र सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दल एक जुट होकर चुनाव के मैदान में उतरने की कवायद में लगे है.लेकिन जिस तरह से केन्द्रीय एजेंसी कार्रवाई में जुटी है. इसपर अब सवाल खड़ा होने लगा है.इंडिया गठबंधन दल के नेता इसे साजिश का हिस्सा बता रहे है.नेताओं का साफ कहना है कि इंडिया गठबंधन से भाजपा डर चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार दिख रही है.तभी अब केन्द्रीय एजेंसी को आगे कर कार्रवाई में जुटी है.भाजपा को जवाब देश की जनता देने का काम करेगी.
भराष्टचार करने वालों का गठबंधन I.N.D.I.A
इसपर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई असर चुनाव में नहीं दिखने वाला है.जनता देश के विकास करने वालों के साथ है. जिस तरह से 2019 और 2014 में हम बहुमत के साथ सरकार में आए थे वैसा ही फिर 2024 में देखने को मिलेगा.इंडिया गठबंधन एक भराष्टचार करने वालों का एक समूह है. जिन्होंने लंबे समय तक देश को लूटने का काम किया.अब दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रही है. लेकिन देश की जनता जान चुकी है की देश को मजबूत रखना है तो किसके साथ जाना है.
4+