नालंदा(NALANDA):पुलिस की काम करने की इच्छा शक्ति हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. ऐसा ही कुछ नालंदा में देखने को मिला. नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पूरे जिले के सभी थाना में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया. और जिसके तहत छीने गये मोबाइल, फोन या फिर खोया हुआ मोबाइल फोन को बरामद करने की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष को दी गई.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लौटी 41 लोगों की मुस्कान
इसी कड़ी में कुल 51 मोबाइल फोन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया. मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने आज 12 जुलाई को थाना में 41 लोगों को बुलाकर एक साथ उन सभी का मोबाइल फोन वापस लौटा दिया. इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हम लोग ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैसे मोबाइल को खोजकर निकाल रहे हैं.
मोबाइलों को टावर लोकेशन के आधार पर जप्त किया गया
जो गुम हो गये थे या फिर चोरी हो गई थी. उन सभी मोबाइलों को टावर लोकेशन के आधार पर जप्त किया जा रहा है, और जिनका जो मोबाइल है, उन्हें सौंपा जा रहा है. पुलिस की इस पहल से कहीं ना कहीं लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति जागा है.
4+