पटना(PATNA):आज 12 जुलाई को बिहार विधान परिषद के अंदर एक तरफ बीजेपी निंदा प्रस्ताव वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी पर इशारों-इशारो में मुख्यमंत्री और सम्राट के बीच बात हो रही थी. बिहार विधान परिषद में सीएम और सम्राट आमने-सामने बैठे थे. तभी नीतीश कुमार ने पूछा सम्राट चौधरी से पूछा कि पगड़ी क्यों पहने हैं. जिसका जवाब देते हुए सम्राट ने कहा कि आपको गद्दी से हटाने के बाद ही अब पगड़ी खुलेगा.
चर्चा का बिषय बनी सम्राट की पगड़ी
बुधवार को बिहार विधान परिषद में मॉनसून सत्र के अंदर आज तीसरे दिन की बैठक बुलाई गई. जिसको शुरू होते ही महज 5 मिनट में स्थगित करना पड़ा. इससे पहले बीजेपी के हंगामा के बीच सीएम ने सम्राट से चुटकी लेते हुए ये सवाल किया. सम्राट ने कहा कि आपको कुर्सी से हटाना है, जिस दिन हटा देंगे उसी दिन ही मेरी पगड़ी हटेगी.
सीएम ने ली सम्राट चौधरी की चुटकी
बिहार विधान परिषद में बीजेपी लगातार हंगामा कर रही है, लेकिन आज हंगामे के बीच चर्चा पगड़ी को लेकर हुई. सम्राट चौधरी ने सदन के बाहर मीडिया के सामने ये खुलासा भी कर दिया. इस पर जदयू ने सम्राट पर पलटवार करते हुए कहा कि नवोदित अध्यक्ष को पहले भाषा की मर्यादा और भाषाई ज्ञान क्या होता है, ये उन्हें समझने की जरूरत है. केवल पगड़ी पहनने से कोई बड़ा नेता नहीं होता है.
4+