बेतिया (BETTIAH) : यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. बता दें कि तमिलनाडू में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बना कर वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर मदुरई जेल में बंद है. इस दौरान दिल्ली से ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर जैसे ही मनीष कश्यप उतरा वैसे ही समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद उसे किसी तरह भारी सुरक्षा के बीच एसपी कार्यालय लाया गया. उनके समर्थकों ने स्टेशन पर फूलों की बारिश की और जमकर नारा लगाया.
पिछले पाँच माह से चेन्नई जेल में बंद है मनीष कश्यप
यहां बता दें कि प्रवासी बिहारी मजदूरों के साथ तमिलनाडू में मारपीट का झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में को 29 मार्च को तमिलनाडू पुलिस उसे अपने साथ लेकर गयी थी. जिसके बाद पिछले पाँच माह से वह चेन्नई जेल में बंद है.
मनीष कश्यप के खिलाफ कुर्की जब्ती आदेश
मझौलिया पुलिस ने 17 मार्च को 2023 को इस मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ कुर्की जब्ती आदेश प्राप्त किया था. कुर्की जब्ती की खबर मिलते ही 18 मार्च को मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना में आत्म समर्पण कर दिया. इस आत्म समर्पण की खबर जैसे ही बिहार आर्थिक अपराध ईकाई को लगी वह उसे झूठा वीडियो अपलोड करने के मामले में अपने साथ ले कर पटना चली गयी थी , जहां तमिलनाडू पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद मनीष कश्यप चेन्नई जेल में ही है.
4+