पटना(PATNA): रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सौवां एपीसोड पूरा हुआ. इसको बीजेपी की ओर से पूरे देश भर में उत्साह के साथ मनाया गया. लेकिन इसको लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है. कल बिहार में विपक्षी एकता की पार्टी आरजेडी और जदयू की ओर से पीएम के कार्यक्रम को विरोध करते हुए पीएम से मन की नहीं बल्कि काम की बात करने का उपदेश दिया गया था. आज आरजेडी और जदयू के इस बयान पर पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पीसी कर पलटवार किया हैं.
विपक्षी एकता के बयान पर अमरेंद्र प्रताप सिंह का पलटवार
पलटवार करते हुए पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि इन लोगों को प्रधानमंत्री जी के 9 सालों का काम दिखाई नहीं देता है. अगर आंख रहते हुए कोई अंधा है, तो कोई भी क्या कुछ कर सकता है. मनमोहन सिंह 10 साल देश चलाया था. उस समय देश का क्या हाल था और अभी देश की क्या स्थिति है.लोगों के सामने साफ है. चीन की हिम्मत नहीं है कि भारत को आंख दिखा सकता है. दुनिया के तमाम ऐसे मसले है जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी और भारत केंद्र में है. यूक्रेन में जो युद्ध चल रहा है उसका निदान नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. उन्हीं के पास इसका निदान है तमाम देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ये बात कही है.
भारत कोरोना काल के बाद भी मजबूती से खड़ा है
आप कोरोना काल में किस तरह से देश को एक सूत्र में बांधकर पीएम ने इसके खिलाफ लड़ने के लिए देश को खड़ा दिया. सबसे पहले भारत ने अपना वैक्सीन बनाया. भारत के वैक्सीन सबसे कारगर है. जो दुनिया के तमाम प्रकार के आविष्कारों में सबसे अच्छा था. जिसको दुनिया के तमाम देशों को भारत ने उपलब्ध कराया. और मुफ्त में पूरे देश में सबका वैक्सीनेशन हुआ. ऐसा काम मनमोहन सरकार नहीं कर सकती थी. केंद्र सरकार आज बेसहारा लोगों सरकार सहारा बनी है. और उनके घर में 35 किलो अनाज हर महीने योजना के तहत देती है. ये साहस पहले किसी ने नहीं की.
पीएम के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है
देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल के बाद आर्थिक दृष्टि से सारे देश लड़खड़ा गए.लेकिन भारत लड़खड़ा कर गिरा नहीं सबसे पहले खड़ा हो गया. आर्थिक संकट से भारत तमाम चुनौतियों को लेकर सम्मान के साथ खड़ा है. उन लोगों को ये सब क्यों नहीं दिखाई देता है.सच पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है. जो लोग ये कर रहे हैं. उनका सर्वनाश हो जाएगा. सब भस्म हो जाएंगे.
4+