पैसे पहुंचा दो नहीं तो कर देंगे धुआं धुआं...सिवान सांसद विजय लक्ष्मी देवी से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी


सिवान(SIWAN): बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखाई दे रहे है. नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों की बेख़ौफ़ हरकतों का नया मामला सामने आया है, जहाँ सिवान की सांसद विजय लक्ष्मी देवी को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. मामले में सांसद की ओर से मैंरवा थाना में लिखित आवेदन देकर FIR दर्ज करा दी गई है.
अनजान नंबर से आई धमकी
सूत्रों के अनुसार सांसद विजय लक्ष्मी देवी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने धमकी दी गई है.वही कहा गया है कि दस लाख रुपए दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा… वरना कर देंगे धुंआ-धुंआ.धमकी भरे फोन कॉल के बाद सांसद ने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है.
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है,तकनीकी जांच तेज की जा रही है,जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है.
गृह विभाग अलर्ट लेकिन क्राइम पर लगाम नहीं
बिहार के नए गृह मंत्री उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर बैठकों की समीक्षा कर रहे है.इसके बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है,आम जनता के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी निशाने पर आ रहे है.यह घटना राज्य में बढ़ते अपराध के स्तर को और उजागर करती है और यह सवाल खड़ा करती है कि सख्त निर्देशों के बावजूद अपराधी तंत्र पर काबू क्यों नहीं हो पा रहा है.
4+