ये क्या हो गया ! वैष्णो देवी गया था पूरा परिवार, जब लौटे तो घर का नजारा देख उड़ गए हो होश


बाढ़(BARH):बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 में बंद घर से अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने, बर्तन और महंगे कपड़े की चोरी कर ली.परिवार ईलाज हेतू बंगलोर गया हुआ था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
वैष्णो देवी गया था पुरा परिवार
शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वह बेंगलुरु गए हुए थे और उनका बेटा वैष्णो देवी गया था. उनका बेटा शनिवार को लगभग 9:00 बजे रात्रि में घर पहुंचा और देखा कि घर के भीतर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा है. गोदरेज में सोने का गहना नहीं था.घर से लगभग 20 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है. जिसमें सोने और चांदी के गहने, बर्तन और महंगे कपड़े शामिल है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है
उनके बेटे ने उन्हें फोन कर चोरी होने की जानकारी दी जिसके बाद वह देर रात्रि 2:00 बजे घर पहुंचे.पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है उन्होंने थाने में जाकर आवेदन दिया है.सुनीता गुप्ता ने कहा कि उनके पति को हार्ट की बिमारी है जिसका ईलाज करवाने वह बंगलोर गई थी. लगभग पन्द्रह भर सोने के गहने की चोरी हुई है.
4+