Big Breaking:राजगीर आयुध निर्माणी को बम धमाके से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


नालंदा(NALANDA):नालंदा के राजगीर स्थित आयुध निर्माणी को शुक्रवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमे फैक्ट्री और कार्यालय परिसर में सात शक्तिशाली बम लगाने और विस्फोट करने का दावा किया गया है.ईमेल के तमिलनाडु से भेजे जाने की जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है.ईमेल की पुष्टि करते हुए राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संदेश में भड़काऊ और गंभीर भाषा का इस्तेमाल किया गया है.मामले की जांच के लिए केंद्रीय व राज्य की जांच एजेंसियों, रक्षा मंत्रालय, जिला प्रशासन और साइबर सेल को लगाया गया है.
चेन्नई के एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का भी उल्लेख
फैक्ट्री परिसर में सीआईएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.जांच अधिकारियों के अनुसार, ईमेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और तमिलनाडु की एक राजनीतिक पार्टी का नाम लेते हुए कई संवेदनशील टिप्पणियाँ की गई है.चेन्नई के एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का भी उल्लेख किया गया है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां माहौल को भड़काने की कोशिश के रूप में देख रही है.
दहशत फैलाने की साजिश
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे दहशत फैलाने की साजिश और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने के प्रयास के रूप में माना है.इसी तरह की धमकी आयुध निर्माणी को इससे पहले भी मिल चुकी है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है.नालंदा पुलिस ने यह मामला साइबर सेल, इंटेलिजेंस विंग और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया है.डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और आश्वस्त किया कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+