मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के बाहर मामूली बात को लेकर दो युवकों के बीच जमकर तलवारबाजी हुई. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के MIT रोड स्थित क्यूटिस ब्लिस हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी अस्पताल के बाहर की है. घटना की पूरी वारदात अस्पताल के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस ने मौके से आरोपी को किया गिरफ्तार
अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर अस्पताल के बाहर तलवार बाजी का नजारा देखने को मिल रहा है. इस खूनी झड़प की घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. लेकिन मौके पर पुलिस को पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पैसे लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्टाफ सुनील कुमार और उज्जवलकांत के बीच पैसे लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर रंजिश में आरोपी उज्जवलकांत ने सुनील को तलवार से कटकर हत्या की कोशिश की. हालांकि ब्रह्मपुर पुलिस के सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई. इस घटना में सुनील कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही आरोपी उज्जवलकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ब्रह्मपुरा थानेदार मो. आलम ने की आरोपी उज्जवलकांत को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली गई है.
4+