जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार विधानसभा का घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कुछ दिन पहले जमकर लाठियां बरसाईं थी. जिसमे भाजपा के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी. जिसके पीछे बीजेपी बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. तो वहीं इसके बाद विजय कुमार सिंह के घर पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू है.
विजय कुमार सिंह के घर पहुंचे सम्राट चौधरी
जहां रविवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जहानाबाद पहुंचे. और अब्दुल बारी नगर भवन में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. और विजय कुमार सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पुलिस की बर्बरता से हमारे जांबाज कार्यकर्ता की जान चली गई है, और उसी को लेकर आज हमने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. हम अपने कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं और उनके पूरे परिवार के साथ भी खड़े हैं.
श्रद्धांजलि देकर परिजनों को सौंपा 15 लाख का चेक
सम्राट चौधरी ने कहा कि भरोसा दिलाना चाहते हैं, कि जो भी मदद बनेगी बीजेपी पार्टी की ओर से किया जाएगा. साथ ही 15 लाख का चेक भी परिवार वालों को सौंपा जाएगा. साथ ही हम विजय कुमार सिंह की एक प्रतिमा भी बनाएंगे. ताकि उनके बलिदान को याद रखा जा सके, वहीं आज के श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद अनुराग ठाकुर, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के साथ तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
4+