पटना (PATNA): पटना में गुरुवार को डाक बंगला चौराहा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला. अब थाने तक पहुंच गया है, इस मामले में भाजपा ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
इस मौके पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा विधानसभा पैदल मार्च निकाला था. लेकिन प्रशासन के द्वारा निहत्थे भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा गया. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी आरोप लगाया कि सरकार के इशाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं को पीटा गया है. जिसके चलते दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इसलिए थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें सभी अधिकारियों को दोषी ठहराया जाए. जो लोग इस लाठीचार्ज और हंगामे के लिए दोषी है.
4+