पटना(PATNA): बिहार में 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपने-आप को सबसे मजबूत बताने की कवायद में जुट गई है. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. तो वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बयान दिया है. और कहा है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को कोई चुनौती नहीं मानते हैं.
सम्राट चौधरी का नीतीश को ललकार
सम्राट चौधरी का कहना है कि बिहार में महागठबंधन कोई चीज ही नहीं है. नीतीश जी बिहार के लिए फैक्टर नहीं है. जहां तक लालूजी की बात है, तो बीजेपी लालू जी से आराम से लड़ लेगी. इसमें कोई कहीं समस्या नहीं है. बिहार में यहां 70 और 30 प्रतिशत पर लड़ाई होगी. 30 परसेंट वाला लड़ते रहे जितना दिन लड़ना है. वहीं शरद पवार पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वो महाराष्ट्र के नेता हैं. बिहार के नेता थोड़ी हैं. कुछ नहीं होना है.
बिहार में महागठबंधन जैसी कोई चीज नहीं-सम्राट
देश में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं एनडीए की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सारी सहयोगियों से बात चल रही है. धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होगी. कल अच्छे से बैठक होगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट होकर 2024 का लड़ाई चुनाव लड़ेगा. चिराग और पारस को लेकर कहा कि सारे लोगों से बात हो रही है. सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
4+