आरा (ARRAH) : आजकल बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. आए दिन किसी न किसी नेता के विवादित बयान पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. वही एक बार फिर बिहार में राजद पार्टी से सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुरों पर टिप्पणी करने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. अब इसपर कटाक्ष करते हुए भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के भाजपा से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी मनोज झा को लेकर एक बड़ी बात बोल डाली है.
राजनीत में यह व्यक्ति कही न कही एक लफुआ- राघवेंद्र प्रताप सिंह
बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबसे पहले ये मनोज झा कौन है और ये कितने बड़े विद्वान है और कितने बड़े राजनीतिज्ञ है. इसकी जानकारी हमको नहीं है. लेकिन हम जब भी उनको देखते है हमको लगता है राजनीत में यह व्यक्ति कही न कही एक लफुआ की तरह लगता है. ठाकुरों के बारे में जो टिप्पणी की है. ठाकुरों के इतिहास के बारे में उनके द्वारा किए गए त्याग के बारे में भगवान राम की स्थिति हो या कई लोग ऐसे है जिन्होंने त्याग, तपस्या का अपना उदाहरण प्रस्तुत किया था.
राजपूत को सेकेंड नहीं लगेगा आपका गर्दन काटकर हाथ पर रख देंगे
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा झा जी से हम एक ही बात कहना चाहते है की झा जी आपने जो टिप्पणी की है आप पंडित जी है और आज ये युग में पंडित जी प्रणाम करने वाले केवल राजपूत ही है. इसको आप भूल गए है. एक बात आप और भूल गए. राजपूत वो भी है आपका सेकेंड नहीं लगेगा आपका गर्दन उतार कर आपके हाथ पर रख देंगे. पुरानी कहानी याद मत दिलवाइए. इसलिए आपने जो कहा है उसको वापस लीजिए. क्षत्रियों से माफी मांगिए, अगर नहीं तो भविष्य में क्षत्रियों के आक्रोश को सामना करने के लिए आप तैयार रहिए. वहीं उन्होंने कहा कि मैं अभी राजद में नहीं हूं इसी बात का अफसोस हो रहा है.
राजद में होता तो लालू जी बुलाकर मेरे सामने उसे मारते थप्पड़
उन्होंने कहा कि अगर मैं राजद में होता तो लालू जी अभी बुलाकर इसको मेरे सामने एक थप्पड़ खीच कर मारते. मुझे कहने की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन आज जो लोग वहां है ये कह रहे है की यह गलत है. जब यह गलत है तो लालू जी से बोल कर के पनिशमेंट दिलवाना चाहिए. आनंद मोहन के पुत्र मेरे लिए भी पुत्र समान है तो लालू की से बोलकर उसको पार्टी से बाहर करवाना चाहिए. वहीं उन्होंने बोला की लालू जी कभी गलत चीज नहीं सिखाते है। उनकी राजनीति उनकी जगह पर है. अंत में राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह बात याद रखिएगा झा जी एक बात हम आपको चेता देते है राजपूतों पर जब गर्मी चढ़ जाती है न तो 80 वर्ष की उम्र में अपना बाह काट कर गंगा जी में फेक देते है उस खानदान के है.
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कही माफी मांगने की बात
दरअसल महिला आरक्षण बिल पर अपने स्पीच के दौरान कविता पाठ में ठाकुरों को लेकर राजद सांसद मनोज झा के दिये गए बयान पर राजपूत नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है. सांसद मनोज झा के ठाकुरों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेलर एक तरफ पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके बेटे ने विरोध जताया है यो अब भोजपुर के बड़हरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी माफी मांगने की बता कही है. कभी राजद के विधायक और गन्ना मंत्री रहे वर्तमान में बीजेपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने साफ लहजे में राजद सांसद मनोज झा को राजपूत समाज से माफी मांगने की कही बात है.
4+