पटना(PATNA): लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है तमाम राजनीतिक दल अपने अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इस दौरान विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता पाला भी बदल रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न दलों के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछना शुरू हो गया है. अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है.
बीजेपी की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने: सम्राट चौधरी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा यह कहने की नीतीश कुमार अब बीजेपी पर थूकने भी नहीं जाएंगे इस पर भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछने नहीं जाता है. नीतीश कुमार पलटू कुमार है और यह बात साबित हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को पलटू राम कहा था और यह बात सभी जानते हैं. नीतीश कुमार की उत्पत्ति बीजेपी से हुई है और बीजेपी की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी पर कभी कोई कृपा नहीं रही है और नीतीश कुमार को भाजपा अपनाने नहीं जा रही है.
4+