टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज ‘मन की बात कार्यक्रम’ का सौंवा एपिसोड आज पूरा हुआ. बिहार सहित पूरे देश में इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, इसको भव्य बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गयी. जिससे कि पीएम नरेन्द्र मोदी की यह मन की बात जन जन तक पहुंच सके.
इसी तरह का कुछ नजारा बिहार में भी था. हर जिले और कस्बे से इस अवसर पर कार्यक्रमों की खबर आ रही है, तमाम भाजपा कार्यालयों में कुछ ज्यादा ही चहल पहल देखी गयी. बड़े बड़े स्क्रीन के सहारे इस कार्यक्रम को देखा जा रहा था.
अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भागलपुर में शाहनवाज हुसैन ने सुनी मन की बात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम 100वें एपिसोड को लेकर भागलपुर में जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के हबीबपुर शक्ति केंद्र पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एलईडी स्क्रीन पर मन की बात कार्यक्रम को सुना.
आरा में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन
वहीं आरा में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपीसोड में संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर मंडल के शक्ति केन्द्र पर चंद्रमा सिंह के अध्यक्षता मे मन की बात का सुना गया. जिसमे केंद्रीय मंत्री सह सांसद आर. के. सिंह शामिल हुए, इस दौरान गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
4+