पटना (PATNA): एक तरफ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 वे मन की बात हो रही है. देश के कोने-कोने में नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोगों द्वारा सुना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार कि राजधानी पटना में आरजेडी और महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक आवाज के बाहर वीरचंद पटेल पथ पर धरना पर बैठ कर विरोध किया जा रहा है और सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि, तीन पहर बीत गए, अब एक पहर बाकी है, बहुत हो गया मन की बात अब करो काम की बात.
कार्यकर्ताओं ने केंद्र से मांगा जवाब
आरजेडी और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार को घेरते हुए पुछा गया की. सरकार पहले पुलवामा की बात लोकतंत्र और संविधान बचाने की बात, प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने की बात, गरिबों के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात, अच्छे दिन आने की बात, महंगाई कम करने की बात, तो वहीं दूसरी ओर गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की बेटियां को न्याय दो. ये सारे सवाल पुछते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जनता को ठगने के लिए बातें मत ना करे. आम जनता को इसका जवाब भी दे. राजद के कार्यकर्ता ने कहा कि जब-जब भाजपा आई है. देश में कमरतोड़ महंगाई लाई है. इस लिए हम सब राजद के कार्यकर्ता लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ और देश बचाओ यही नारों के साथ विरोध किया जा रहा है.
सम्राट चौधरी ने किया पलट वार
जदयू द्वारा मन की बात का विरोध किए जाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा जदयू कोई पार्टी नहीं है. 2024 में जदयू का खात्मा तय है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का कितना भी विरोध कर ले. 2024 में केंद्र में मोदी की ही सरकार आएगी. देश की जनता और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा करती है. आने वाला चुनाव में यह साफ हो जाएगा.
4+