भोजपुर(BHOJPUR): भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुवानी गांव में मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमे मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ महायज्ञ राम कथा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. समारोह 28 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी हुए शामिल
जिसमें देश के बड़े-बड़े साधु-संतों के शामिल होने की सूचना है. वहीं 30 अप्रैल को समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचे. और शामिल होकर आमसभा को संबोधित किया. वहीं भोजपुर की धरती पर पहली बार धर्म चक्रवर्ती तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का भी आगमन हुआ है. जगद्गुरु ने भी इस आमसभा को संबोधित किया और श्रीराम का जयकारा लगाया.
प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. इस धर्म सम्मेलन में काशी ,कांची ,मथुरा ,वृंदावन ,अयोध्या चित्रकूट ,हरिद्वार सहित कई जगह से साधु संत पधारे हैं. 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक बड़े विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई नामचीन कलाकार भी लभुआनी गांव पहुंचे हैं.
4+