बिहार के 400 माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, न्यायालय को सौंपे गए दस्तावेज
.jpg)
.jpg)
पटना(PATNA):बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने राज्य में संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि 400 लोगों की सूची और उनसे जुड़े सभी साक्ष्य न्यायालय को समर्पित कर दिए गए है, और अदालत के आदेश मिलते ही इन सभी की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.DGP ने कहा कि जिन 400 लोगों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित है, उनमे भू-माफिया, बालू माफिया और बड़े अपराधी शामिल हैं, जिन्होंने अपराध के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है.
1,208 लोगों की नई सूची भी तैयार की जा रही
DGP विनय कुमार ने यह भी बताया कि माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को और व्यापक बनाने के लिए 1,208 लोगों की एक और विस्तृत सूची तैयार की जा रही है.इस सूची में भी भू-माफिया, बालू माफिया और संगठित अपराध से जुड़े लोग शामिल है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पूरी सूची तैयार होगी, उससे संबंधित सभी कागजात न्यायालय को सौंपे जाएंगे. अदालत का आदेश मिलते ही इन सभी की संपत्ति भी जब्त की जाएगी.छेड़खानी रोकने के लिए ‘IF Teaching Squad’ का गठन.छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी बिहार पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है.
स्कूल–कॉलेज के बाहर छेड़खानी रोकने के लिए IF Teaching Squad का गठन
DGP ने बताया कि स्कूल–कॉलेज के बाहर छेड़खानी रोकने के लिए IF Teaching Squad का गठन किया गया है.पुलिस ने 2000 स्कूटी खरीदने का निर्णय लिया है.इन स्कूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का मुख्य काम शिक्षण संस्थानों के आसपास निगरानी रखना होगा.छेड़खानी या उत्पीड़न में शामिल पाए जाने पर “कठोर कानूनी कार्रवाई” की जाएगी.किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.समीक्षा बैठक के बाद DGP ने साफ कहा कि बिहार में माफियाओं और अपराधियों का राज समाप्त करना प्राथमिकता है.उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए जो भी कदम उठाने आवश्यक होंगे, वे उठाए जाएंगे.
4+