30 नवंबर को होनी थी शादी, लेकिन 4 दिनों से लापता है लड़का, परिजनों में हाहाकार


मोकामा(MOKAMA):मोकामा बाजार से रहस्यमय तरीके से चार दिनों पूर्व लापता झारखंड सचिवालय कर्मी के बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.युवक के गायब होने से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.युवक अमृत शेखर सिन्हा विनय कुमार का पुत्र है और मोकामा के चिंतामणिचक मोहल्ले का रहने वाला है.
शादी 30 नवंबर को तय हुई थी
लापता युवक अमृत शेखर सिन्हा की शादी 30 नवंबर को तय हुई थी.मगर 24 नवंबर की शाम मोकामा बाजार से युवक गायब हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया.लापता युवक सपरिवार रांची में रहता है.युवक की शादी के लिये सपरिवार का मोकामा आगमन हुआ था.
घर में मातम पसर गया
युवक की जमुई में शादी तय हुई थी.युवक के अचानक गायब होने से घर में मातम पसर गया है.शादी की तैयारी बंद हो गयी और पीड़ित परिवार के घर में चूल्हे भी नहीं जल रहे है.मोकामा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
4+