टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार का महापर्व छठ जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसे लेकर अब पूरे राज्य समेत राजधानी पटना में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. नवंबर 17 से इसकी शुरुआत हो रही है जो कि 20 तक चलेगी. इस तैयारी में छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में पटना आयुक्त कुमार रवि के साथ जिलाधिकारी चंद्रशेखर और एसपी समेत उनकी पूरी टीम घाट का निरीक्षण कर रही है.
गंगा नदी का जलस्तर कम
पटना के प्रसिद्ध दीघा घाट पर पटना आयुक्त और उनके साथ अन्य लोग पैदल निरीक्षण कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बड़ी है अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया था. इस घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है. छठ पूजा के दिन कई लोग यहां आते हैं. ऐसे में किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े और सभी को उचित सुविधा मिले इसका खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. इस निरीक्षण को लेकर पटना की आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि इस बार गंगा नदी का जलस्तर पिछले साल की अपेक्षा कम है.
चेंजिंग रूम, पार्किंग, मेडिकल की खास तैयारी
पटना आयुक्त ने बताया की घटते जल स्तर को देखकर बेहतर प्रबंधन का इंतजाम किया जा रहा है. वही घाटों के साथ-साथ चेंजिंग रूम, पार्किंग, मेडिकल सुविधा, साफ सफाई जैसी अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर खास नजर रखी जा रही है. वही जलस्तर कम होने से खतरा भी कम रहेगा. लोगों को घाट में उतरने और पूजा करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. आयुक्त की माने तो क्षेत्रफल के हिसाब से सभी सभी घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी
4+