पटना(PATNA):लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी लग चुकी है. वही एलजेपी आर के नेता चिराग पासवान भी अपनी दावेदारी के लिए तैयार हैं. कहा कि हर वह लोकसभा सीट जहां पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास चुनाव लड़ेगी वह तो मजबूत होगी ही, लेकिन वह लोकसभा भी जहां पर हमारे गठबंधन के साथी चुनाव लड़ेंगे वहां पर भी लोगों शक्ति पार्टी रामविलास के संगठन का लाभ उन घटक दलों को मिले प्रत्याशी को मिले इस दृष्टि के साथ हम लोग 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगी लोजपा
आगे चिराग उन्होने कहा कि यह नियुक्ति पत्र एक झुनझुना है. जब-जब चुनाव आते हैं. मुख्यमंत्री इस तरह की योजनाएं इस तरह की घोषणाएं करते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि यह फिर भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का एक रास्ता है. बैक डोर से आप एंट्री करवाते हैं, कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं. जिन लोगों को हस्ताक्षर करने नहीं आता उन लोगों की नियुक्ति की गई है.उनकी बहाली की गई है. जिन लोगों के पास पैरवी है, मंत्रियों तक पहुंच है या रिश्वत में देने के लिए पैसे हैं, उन लोगों की बहाली बैकडोर से की जा रही है. इसी कारण से शिक्षकों में भारी आक्रोश है, और मुख्यमंत्री के हर विभाग में इसी तरह की नियुक्तियां होती है.
4+