कम्युनिस्ट पार्टी की बीजेपी हटाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी पूरी, इन बड़े नेताओं को मिला है निमंत्रण

पटना(PATNA):पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बीजेपी हटाओ, देश बचाओ को लेकर होने वाली रैली की तैयारी मिरल स्कूल पूरी हो गई है. 11 बजे रैली की शुरुआत होगी. इसकी जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने देते हुए बताया कि इस रैली में हम लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण दिया हैं.
कम्यूनिस्ट पार्टी की बीजेपी हटाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी पुरी
वही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजा के साथ कई बड़े नेता भी लोगों को संबोधित करेंगे.रैली को लेकर रामनरेश पांडे ने बताया कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी, तब से महंगाई बढ़ गयी है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकारी संपत्तियों को केंद्र सरकार निजीकरण करते जा रही है,अब समय आ गया है 2024 में देश से बीजेपी को हटाना है. इसलिए यह रैली महत्वपूर्ण है.
4+