चंपारण(CHAMPARAN): बिहार में शारंबबंदी को लेकर अकसर सरकार पर निशाना साधा जाता है. क्योंकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी यहां शराब लोगों को आसानी से मिल रहा है. इसी क्रम में प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, आजकल विश्व भर में लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं. उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती. ठीक वैसे ही नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से बिहार में शराब की दुकान बंद करके होम डिलीवरी चालू करवा दी है. अब ₹100 की शराब ₹400 में घर-घर होम डिलीवरी पर आती है. जिससे बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. "
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन अब यहां शराब की होम डिलीवरी होती है. बिहार में भी अब अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के जरिए शराब घर तक पहुंचाई जाती है. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब तस्करी के धंधे में लगे हुए हैं. तमाम दावों और कार्रवाइयों के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में इसकी तस्करी के मामले थमते नहीं दिख रहे. शराब के कारोबार अवैध कारोबार के फलने-फुलने में इससे जुड़े धंधेबाजों के पुलिस संरक्षण और साँठ- गांठ के आरोप लगते रहे हैं.
4+