चंपारण(CHAMPARAN):बिहार में सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर अकसर सवाल उठते हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण का है. जहां जिला के हरसिद्धि प्रखंड स्थित एक उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का क्लास रुम में खर्राटे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मास्टर साहब कक्षा में कुर्सी पर सो रहे हैं और छात्र क्लास में बैठे हुए हैं. गुरुजी के कक्षा में खर्राटा लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में कक्षा में सोते हुए दिखाई दे रहे गुरुजी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुंशी बाजार पानापुर रंजीता के प्रधानाध्यापक अनिल प्रसाद हैं.
कक्षा में सो रहे शिक्षक अनिल प्रसाद का वीडियो वायरल होने के बाद उनके बारे में तरह-तरत की चर्चाएं हो रही है. स्थानीय लोगों की माने,तो वे अहले सुबह से हरसिद्धि बाजार स्थित अपने घर के समीप कोचिंग चलाते हैं और संध्या समय भी कोचिंग क्लास करते हैं. जिस कारण वे अकसर वे विद्यालय में अपनी थकान उतारने के लिए नींद पूरी कर लेते हैं.
प्रभारी बीईओ सुधा कुमारी ने क्या कहा
हालांकि विद्यालय के कक्षा में सो रहे प्रधानाध्यापक अनिल सिंह से संपर्क नहीं हो सका. जिस कारण वायरल वीडियो के बारे में उनका पक्ष नहीं मिल सका. रसिद्धि प्रखंड की प्रभारी बीईओ सुधा कुमारी ने बताया कि वीडियो के मामले में जानकारी मिली है. जिसकी जांच के लिए विद्यालय जा रही हूं. वीडियो की सच्चाई की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
4+