हाजीपुर(HAJIPUR): साइड होकर सोइये न...गाडी वाड़ी चीप देगा त बेमतलब दिक्कत हो जाएगा. ये एक पुलिस वाला नशे मे धुत्त और बीच सड़क पर लेती एक महिला से कह रहा है. कहने को तो बिहार में अप्रैल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन समय समय पर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. जो शराबबंदी कानून की पोल खोलती नजर आ रह हैं. बिहार में शराब और शराबबंदी को लेकर लाख सरकारी दावों के बावजूद लगातार ऐसी तस्वीर सामने आती रही हैं जो खुद व खुद शराबबंदी की पोल खोलती दिखती है. ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर हाजीपुर से सामने आई है. एक नशेड़ी महिला सबसे बड़े हाकिम के सामने नशे में धुत्त हाई वोल्टेज ड्रामा करती दिखी.
पूरा मामला
जिले के सबसे बड़े हाकिम के आफिस के सामने जहां जिले के तमाम सबसे बड़े अधिकारियों का बसेरा है यानी DM आफिस के सामने नशे में धुत्त एक महिला सड़क पर लेटी थी. शराब के नशे में धुत्त महिला की हालत ऐसी थी की वो ढंग से ना बोल पा रही थी, ना अपने कदमों पर चल पा रही थी. मौके पर पुलिसवाले भी मौजूद थे. लगातार मिन्नत और समझाने के बावजूद नशे में धुत्त ये महिला आफिस के सामने से हटने का नाम नहीं ले रही थी. तस्वीर देर रात हाजीपुर DM आफिस के सामने व्यस्त सड़क की है. जहां नशे में धुत्त एक महिला सड़क पर लेती थी. रात की गस्ती पर निकले पुलिस टीम के समझाने और मिन्नत का महिला पर कोई असर नहीं हो रहा था और ये महिला नशे में बड़बड़ाये जा रही थी. आखिर काफी मान मनौवल के बाद ये नशेड़ी बड़े साहब के आफिस के सामने से थोड़ा हट कर एक कोने में जा लेटी. हालात से लाचार दिख रही पुलिस ने भी इतने भर से राहत महसूस किया. लाचार पुलिस महिला को छोड़ आगे निकल गई. लेकिन इन तस्वीरों ने शराबबंदी कानून को लेकर सवाल जरूर छोड़ दिया की क्या सचमुच बिहार में शराबबंदी है !
4+