सारण (SARAN) : प्रशांत किशोर राजनेता बनने के लिए पिछले 6 महीने से बिहार के गांव-गांव यात्रा कर रहे है. इसी बीच उन्होंने एक बड़ी बात कह डाली है. उनका कहना है कि वो इस पदयात्रा समाप्त होने के बाद निर्णय लेंगे कि उन्हें राजनीति में आना है या नही. प्रशांत किशोर ने बेतिया के अफाक अहमद को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी बनवा दिया है.
अफाक आलम के नाम जीत
केदार पांडेय सीपीआई के लगातार एमएलसी चुने जाते रहे हैं. उनके निधन के बाद उप चुनाव किया गया. इस चुनाव में केदार पांडेय के बेटे आनंद पुष्कर को उम्मीदवार बनाया गया. वही दूसरी तरफ अफाक आलम इस पद के उम्मीदवार के तौर पर उतरे. वही अफाक अहमद ने इस पद पर जीत हासिल कर ली. अफाक अहमद को कुल 3055 वोट मिले. वही आनंद पुष्कर को 2381 वोट मिले. वोटों की कुछ संख्या पीछे होने की वजह से वो इस चुनाव में हार गए.
यात्रा से जुड़ी पूरी बात
बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले 6 महीने से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही घूम रहे हैं. इस शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सिवान, गोपालगंज के अलावा मोतिहारी और बेतिया जिले आते हैं. पिछले साल 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने बेतिया के भितिहरवा से अपनी जन सुराज यात्रा शुरू की थी. एमएलसी चुने गये अफाक अहमद पहले दिन से उनके साथ पदयात्रा में शामिल थे. प्रशांत किशोर ने पिछले 6 महीने से इसी क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं. वे बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सिवान के बाद फिलहाल छपरा जिले में ही पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इशारों में ही बता दिया था कि अफाक अहमद की जीत उनके लिए कितना जरूरी है.
4+