मोकामा(MOKAMA): पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र इलाके में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पचमहला थाना क्षेत्र इलाके में एक नाबालिग किसी काम से घर से बाहर निकली थी. तभी चार लोगों ने उसके साथ रेप कर दिया.
बागीचे में अचेत अवस्था में मिली नाबालिग
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी किसी काम से घर से बाहर निकली थी. तभी इलाके के ही चार युवकों ने नाबालिग के साथ बागीचे में ले जाकर रेप किया. रेप करने के बाद ज़ब वो अचेत हो गई तो आरोपियों ने उसका हाथ पैर बांधकर वहां से भाग गये. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे ढूंढा जाने लगा. काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आई और नाबालिग बच्ची को ढूंढने लगी. जिसके बाद इलाके के पंचमहला थानाक्षेत्र के ही एक बगीचे में पीड़िता अचेत अवस्ता में पाई गई.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इलाके के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिक को तुरंत बड़हिया के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा नाबालिंग का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल नाबालिंग लड़की की स्थिती नाजूक बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए अपने बयान में परिजनों ने कहा कि गांव के ही विकास, संजीव, बिट्टू और छोटू ने घटना को अंजाम दिया और मृत समझकर फरार हो गये. परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके खिलाफ सक्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
4+