नालंदा(Nalanda): होली नजदीक आते ही बिहार से अजीबों-गरीब मामला सामने आने लगा है. यहां तस्कर शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरकीब अपनाते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के नालंदा से सामने आ रहा है. जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएगें.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
दरअसल नालंदा पुलिस ने सोमवार को दो तस्कर और एक एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से तस्कर शराब लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. जिसके बाद थाना क्षेत्र के चमरडीहा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी गया की ओर से आ रही एंबुलेंस को रुकवाया गया. पुलिस द्वारा जब एंबुलेंस की जांच की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. क्योंकि तस्कर एंबुलेंस के अंदर ताबूत में शराब भरकर ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा शराब की बोतलों को कब्जें में लेकर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
झारखंड से बिहार जा रही थी खेप
राजकिय थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों द्वारा एंबुलेंस झारखंड के बोकारो से लाया जा रहा था. तस्कर पूरी चलाकी के साथ शराब बिहार ला रहे थे. वे लोग एक एंबुलेंस के अंदर ताबूत में शराब भरकर ले जा रहे थे और ताबूत पर फूल-मालाएं चढ़ा दी थी. जिससे लगे की उसमें डेड बॉडी है. लेकिन जांच मे एंबुलेंस के अंदर एक ताबूत मिला, जिसके ऊपर फूल, माला सेट आदि रखा हुआ था. जैसे ही ताबूत को हटाया गया तो उसके अंदर से 5 बैग मिले. इन 5 बैग से कुल 146 ब्रांडेड बोतल जब्त किया गया. पुलिस ने इस मामले में बोकारो निवासी सुनील कुमार सिंह, वहीं तस्कर मदन शर्मा और मदन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
4+