छिनतई गिरोह के 14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उड़ीसा के रहने वाले थे सभी आरोपी

पूर्णिया (PURNIA) : पूर्णिया पुलिस ने लूट और छिनतई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी उड़ीसा के रहने वाले है. जो बिहार के कई जिलों में लूटऔर झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करता था.
इन आरोपियों के पास से लूटी गई राशि के साथ-साथ बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर भी बरामद किए गए है. जानकारी के अनुसार जप्त किए गया सोना दरभंगा के एक दुकान का है. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में बिहार के अलग-अलग जिलो में आकर लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम दिया.
साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों मे कुछ आरोपी रेक्की का काम करते है तो कुछ डिक्की तोड़ने में एक्सपर्ट है. ये सभी लूटी गई राशि को सी एस पी के माध्यम से अपने गांव उड़ीसा भेजा करता थे. उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से लूट और झपट्टामार की घटना में कमी आएगी जबकि उड़ीसा गैंग के बिहार कनेक्शन का कई और खुलासा होने की संभावना है.
4+