सुपौल (SUPAUL) : राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में लोग दो गुटों में बट गए है. आधे लोग जो इसके पक्ष में जिन्होंने खिलाम इसका समर्थन भी किया है और आधे इसके विपक्ष में. इसी लिस्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम भी है. जिन्होंने मनोज झा के बयान को सही ठहराया. अब इस बयान पर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लालू प्रसाद यादव के ही इशारे सब- नीरज कुमार सिंह
नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने विशेष सत्र के दौरान भाषण के दौरान यह उक्त बातें कही है. दरअसल सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर प्रखंड मुख्यालय शुक्रवार को पहुंचे थे. जहां उन्होंने मनोज झा के बयान पर लालू प्रसाद यादव के समर्थन पर प्रतिक्रिया दी है.
राजद षड्यंत्र के तहत बयान
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि यह मनोज झा नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनके माध्यम से राजद षड्यंत्र के तहत बयान दिलवा रही है. जो अब सामने आ गया है. लालू प्रसाद यादव का समर्थन ही इस बातों को स्पष्ट करता है. लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर मनोज झा ने राज्यसभा में भाषण में दिया है. यह बयान समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मनोज झा कौन है. लेक्चर है प्रोफेसर है, लेकिन पढ़े लिखे व्यक्ति ही ऐसे बयान बाजी करते है. वहीं उन्होंने मनोज झा को लालू यादव के चाकरी करने वाला नेता बताया है.
राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे- नीरज कुमार सिंह
नीरज कुमार सिंह ने आगे कहा कि राज्यसभा की सदस्यता मनोज झा की समाप्त होने वाली है. ऐसे बयान देकर षड्यंत्र की जा रही है. लालू प्रसाद यादव पहले कहते थे कि भूरा बाल समाप्त करो अब राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. बता दे कि राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले के बारे में बता दे की महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान राजस्थान सांसद मनोज झा ने संसद में ठाकुर का कुआं कविता के कुछ अंशु का पाठ किया था . अब उनका यह पाठ पढ़ाना एक बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने पाठ पढ़ाते हुए कहा था किया कविता ओमप्रकाश वाल्मीकि ने लिखी और इसका संदर्भ किसी जाति विशेष से नहीं है.
नहीं थम रहा विवाद
सांसद मनोज झा ने अपने इस बात को आगे रखते हुए कहा कि हम सब के अंदर एक ठाकुर है जो न्यायालय में बैठा है विश्वविद्यालय में बैठा है संसद की दहलीज को रोज चेक करता है उन्होंने कविता पाठ के बीच में भी कहा कि मैं फिर से कहता हूं वह ठाकुर मैं भी हूं, वह ठाकुर संसद में है, विश्वविद्यालय में है, इस ठाकुर को मारो जो अंदर है इसके बाद वह इस पाठ को पढ़ने लगे अब इसी बात को लेकर जाती सियासत चल रही है. जो अब थमने का नाम नहीं ले रही.
4+