किशनगंज (KISHANGANJ) : किशनगंज में सिख समुदाय के लोगो में जातिगत जनगणना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. जिसे लेकर वो विधानपार्षद से मिलने उनके कार्यालय पहुँच गए. बता दें कि जातिगत जनगणना के आधार पर जो जनगणना होने वाली है उसमें अलग-अलग जातियों के अलग अलग कोड दिए गए है. लेकिन इसमें सिखों के लिए कोई स्थान नहीं दिया गया है. सिखों का कहना है कि जातिगत जनगणना में सिखों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है और उन्हें कहीं भी अलग से कोई कोड नहीं दिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार लक्खा सिंह ने कहा की पूरे देश में सिख समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया गया है लेकिन बिहार में यह दर्जा प्रदान नही है और अब जातिगत जनगणना की सूची में भी सिख समुदाय को जगह नहीं दी गई है.
सिख समुदाय ने विधानपार्षद से की मुलाकात
वही मामले को लेकर सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने सचेतक विरोधी दल सह विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल से मुलाकात की और अपनी बातें रखी .श्री जायसवाल ने कहा की एक धर्म को साफ छोड़ देना कहीं ना कहीं पदाधिकारियों की गलती मानी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने कार्मिक विभाग के अधिकारी से बात किया तो अल्पसंख्यक विभाग पर उन्होंने ठिकड़ा फोड़ दिया. देखने वाली बात होगी की बिहार में रहने वाले सिख समुदाय के लोगो का नाम सूची में अंकित करने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है.
4+