पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बिहार के विभिन्न जिलों की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यात्रा का नाम समाधान यात्रा रखा गया है. बेतिया से यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए सरकार के तरफ से शेड्यूल भी जारी हो गया है. यह यात्रा कल से शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी. समाधान यात्रा को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर तंज कसना शुरू कर दिया है.
सीएम समाधान यात्रा नहीं बल्कि व्यवधान यात्रा कर रहे हैं: विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सिद्धांतों की बात करते हैं आज उन्हीं सिद्धांतों को तिलांजलि देकर सिद्धांत विहीन राजनीति करना शुरू कर दिए हैं. आज भ्रष्टाचारियों की गोद में जाकर वह सिद्धांत की बात कह रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस समाधान यात्रा पर जा रहे हैं उसमें वह जनता से बनाकर रहेंगे यह समाधान यात्रा नहीं बल्कि व्यवधान यात्रा कर रहे हैं. इसलिए यह यात्रा आपका विदाई यात्रा भी होगा. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आप जो जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं वह ठीक नहीं. आप प्रशासन के द्वारा जनप्रतिनिधियों का बेइज्जती न कराए यही जनप्रतिनिधि आपका इस यात्रा को अंतिम यात्रा कराएगी.
विपक्ष पर सहयोगी दल कांग्रेस और आरजेडी ने किया पलटवार
वहीं नेता प्रतिपक्ष द्वारा तंज कसने पर सहयोगी दल कांग्रेस और आरजेडी ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी समाधान यात्रा पर जा रहे हैं. वहीं योजनाओं को क्रियान्वित कितना हो रहा है लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है इसको देखने जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष के पास कुछ काम है नहीं इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हमारी सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं को लोगों को कितना लाभ मिल रहा है इसको देखने जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है वह हर बिंदु पर सिर्फ राजनीति करना जानते हैं.
4+