पटना(PATNA): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि राजद को सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए. जीतन राम मांझी ने सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि राजनीति में किसी का विरोध करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा की मर्यादा सबको रखनी चाहिए. जब से मंत्री पद से हटे हैं तब से वह निजी तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपशब्द बातें कर रहे हैं. जिस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं उस पार्टी के नेता को तुरंत तत्काल प्रभाव से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए. तेजस्वी यादव कहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर कार्रवाई करेंगे लेकिन जब तक कार्रवाई होगी तब तक रोज कुछ ना कुछ गलत बयान बाजी करते रहेंगे सुधाकर सिंह जो गलत है. जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह का बयान सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया है. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के उकसावे में इस तरह का वह बयानबाजी कर रहे हैं. यह बात अगर राजद के लोग मानते हैं तो फिर जल्दी से जल्दी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.
सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को कहा था शिखंदी
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ बयानबाजी करने वाले राजद विधायक सुधाकर सिंह की बातों को वे नोटिस नहीं लेते. यह आरजेडी का आंतरिक मामला है. उन्हें सोचना चाहिए कि उनके नेता क्या बोल रहे हैं. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को शिखंदी कहा था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार तो सिर्फ दो महीने के लिए मुख्यमंत्री बने थे लेकिन अभी तक तेजस्वी को गद्दी नहीं सौंपे हैं.
4+