सारण (SARAN): बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई है. इस शॉर्ट सर्किट में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घर में आग लगने की भी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात अचानक आग लग गई जिससे लाखो के गहने और संपत्ति जल कर राख हो गए.
विद्युत तार गलने से अचानक लगी आग
बता दें कि शॉर्ट सर्किट लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. साथ ही कई परिवार के सदस्य बेघर होकर सड़क पर आ गये है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कवर विद्युत तार के गलने के कारण अचानक बुधवार की देर रात्री करीब एक बजे आग लग गई. जिससे आधा दर्जन मोटरसाइकिल व एक दर्जन साईकिल के साथ लाखो के गहने, फर्निचर, कपड़े व नकद करीब दो लाख रुपये जलकर राख हो गये.
पुलिस व अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस व अग्निशमन सेवा दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक आग की लपटें गरीबों के घरों को निगल चुकी थी और कुछ बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद माहौल पूरी तरह गमगीन बना हुआ है. पीड़ित परिवार मदद की आस लगाये अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की तरफ देख रही थी.
इन लोगों कि संपत्ति जलकर राख
घटना में रामईश्वर प्रसाद का बोलेरो गाड़ी, साईकिल व एलईडी टीवी. रमेश प्रसाद का बोलेरो अद्धजला. प्रेम प्रसाद का एक मोटरसाइकिल एवं चार साईकिल समेत पूरी संपत्ति अग्निकांड की भेंट चढ़ गई. मौके पर उपस्थित रामनाथ प्रसाद ने बताया वे अपनी पुत्री के विवाह के लिए दो लाख के गहने व नकद डेढ़ लाख रुपये रखे तो जो अगलगी में जल गयी. वही बाबुलाल प्रसाद के तीन लाख के गहने समेत पूरे परिवार के चार साईकिल, तीन गैस सिलिंडर व सिलाई मशीन आदी जल गये हैं. साथ ही अन्य करीब 35 लोग इस घटना से पीड़ित बताये जाते हैं.
4+