खगड़िया (KHAGADIYA) : खगड़िया के मध्य विद्यालय रसोंक नवटोलिया जिले में एक बार फिर खराब भोजन मिलने से लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बीमार बच्चों के माता-पिता शिक्षा विभाग की इस करतूत पर काफी आक्रोशित हैं. वहीं परिजनों द्वारा विद्यालय में जमकर हंगामा किया गया. बता दें कि इससे पहले भी कई बार विभिन्न विद्यालय के प्रधानों के द्वारा विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण लगातार उसी एनजीओ के द्वारा मध्यान भोजन की आपूर्ति की जारी रही है. अब देखना ये होगा कि आखिरकार एनजीओ इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
भोजन में मिले कीड़े
एनजीओ के द्वारा मध्य विद्यालय रसोंक नवटोलिया को जो भोजन उपलब्ध करवाया गया, उसमें कीड़े मकोड़े निकलने लगे. इसके पहले कि विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को खाना खाने से रोका जाता तब तक 100 से ज्यादा बच्चों ने उस भोजन को खा लिया और देखते ही देखते लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल खगड़िया इलाज के लिए भेजा गया. जहां उनकी गहन चिकित्सा की जारी है. परिजनों का कहना है कि पहले भी कई बार इस तरह की शिकायत मिली लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई जिस वजह से आज इतनी बड़ी घटना हुई.
4+