बिहार में 1300 लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर, जानिए वजह
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब बिहार के 1300 लोगों को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा. दरअसल बिहार के मोतीपुर में सीएम नीतीश कुमार द्वारा इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया गया. जिससे लोगों को रोजगार का एक बड़ा अवसर मिलेगा. कहा जा रहा है कि इस प्लांट में करीब 1300 लोगों की आवश्यकता है. जिसमें 300 लोग प्रत्यक्ष रूप से और 1,000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से लिए जाएंगे. इस प्लांट को तैयार करने में करीब 152 करोड़ रुपये की लागत लगी है. इस प्लांट की शुरुआत से न कवल रोजगार मिलेगा बल्कि किसानों के लिए भी ये काफी मददगार साबित होगा.
कैसे मिलेगा किसानों को फायदा
इथेनॉल प्लांट में हर दिन सैकड़ों टन में मक्का या टूटे चावल की जरूरत होगी. इसकी खरीद के लिए किसानों से कंपनी सीधा संपर्क करेगी. डिमांड बढ़ने से किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा. किसान इससे अच्छी कमाई कर पाएंगे.
10 करोड़ लीटर का उत्पादन
इस प्लांट से हर साल 10 करोड़ लीटर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. प्लांट में 320 किलो लीटर पर डे वाली मशीनों को लगाया गया है. वही ऐसे और भी प्लांट लगाने की आशंका लगाई जा रही है.
दो और इथेनॉल प्लांट हो रहे तैयार
उद्योग विभाग की ओर दो नए प्लान को लेकर जानकारी दी है. उनका कहना है कि बिहार भारत का अनाज आधारित इथेनॉल हब बनने की राह पर है. इसमें निकट भविष्य में उत्तर बिहार की अहम भूमिका होगी. प्रधान सचिव ने भी कहा कि सरकार की इथेनॉल नीति के तहत बिहार में कई और ग्रीन फील्ड प्लांट पूरा होने के करीब है. इसमें मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 3, बेगूसराय में 1 और बक्सर में 1 इथेनॉल प्लांट जून, 2023 तक पूरा होने की संभावना जतायी गयी है.
4+