टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गांव-गांव तक बिजली तो जरूर पहुंच गई है मगर इसका बिल इतना ज्यादा आता है कि लोग बिजली के होते हुए भी इसका इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पा रहे. खासकर गांव में अभी ऐसा देखा जाता है कि बिजली होते हुए भी लोग पहले की तरह लालटेन और डिबिया जल रहे हैं और कम से कम बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह महंगाई उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रही है. वहीं अब इसपर लगाम लगाने के लिए बिहार में फिर से एक पहल की गई है.
बिजली कंपनी का नया ट्रैफिक प्रस्ताव
इस पहल के तहत अब बिजली बिल का स्लैब एक होगा, और यूनिट ज्यादा खर्च होने पर भी दर नहीं बढ़ेगा. जिसके लिए बिजली कंपनी ने नया ट्रैफिक प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. राहत की बात यह है कि इस प्रस्ताव में किसी प्रकार के दर बढ़ाने की उम्मीद नहीं है. वही स्लैब घटाने पर कंपनी विचार कर रही है. किसने कार्य को बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है.
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 214 करोड का लाभ
इस बार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 214 करोड रुपए का लाभ हुआ है,जिसके बाद अब यह मुनाफे का लाभ लोगों को भी मिलेगा इस्लाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य के पांच कंपनी द्वारा प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जो की 15 नवंबर तक बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौपा जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि वर्तमान समय में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं का दो स्लैब है. अब जिसे घटकर एक करने का कार्य चल रहा है. यह पहला पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी ऐसे घटाने का कार्य दिया गया था पिछले बार 3 स्लैब था जिसे घटकर दो किया गया था अब इसे एक करने का काम चल रहा.
2024 से 2025 तक लागू
इस नए दर को जनसुनवाई के बाद ही निर्धारित किया जाएगा. बता दें कि बिजली कंपनी के ट्रैफिक प्रस्ताव पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग प्रमंडल बार जनसुनवाई की तारीख तय की जाएगी इसके बाद ही लोगों के पक्ष लिए जाएंगे और आयोग के सदस्यों द्वारा भी विचार विमर्श कर इसका फैसला सुनाया जाएगा. यह फैसला 1 अप्रैल को आएगा जिसके बाद ये 2024 से 2025 तक लागू रहेगा.
4+