मुंगेर (MUNGER) : एक अस्पताल अचानक अखाड़ा में तब्दील हो गया. जब डॉक्टर और विधायक के बीच में झड़प हो गई. ये घटना मुंगेर सदर अस्पताल की है जहां गुस्से में तमतमाए भाजपा विधायक प्रणव कुमार किसी मामला को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार शानू से ही भिड़ गए. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए वार्ड में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. डॉक्टर का आरोप है कि विधायक ने उसके साथ बतमीजी करते हुए कॉलेर पकड़ गाली गलौज किया, मगर वही विधायक जी ने तमाम आरोपों से इनकार कर दिया है. वही बीच बचाव में उतरे सीएस और डीएस ने कहा की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा जिसके आधार पर उचित कार्यवाई की जाएगी.
गाली गलौज कर पकड़ा कॉलर - डॉक्टर
इस मामले के बारे में डॉक्टर शानू ने बताया कि एक मरीज जो न्यूरो का केस था उसे रेफर कर दिया गया. जिसके बाद मरीज के परिवार वालों ने कहा कि विधायक से बात कर लीजिए तो उसने कहा की वह बात करने के लिए ऑथराइज नही है. कुछ देर के बाद मुंगेर भाजपा विधायक की गाड़ी आकर वार्ड के सामने रुकी और विधायक गाड़ी से उतर वार्ड में घुसते ही उसके साथ गाली गलौज कर कॉलर पकड़ लिया और उसका गला दबने लगा. जिसके बाद काफी देर तक विधायक के द्वारा इसके साथ अभद्रता के साथ पेश आया गया
विधायक ने आरोपी से किया इंकार
इस मामले में भाजपा विधायक ने कहा की एक मरीज के विषय में जब चिकित्सीय सलाह लेने के लिए डॉक्टर से बात करना चाहा तो उस डॉक्टर ने उससे बात भी नहीं की और न ही अपना नाम बताया. जिसके बाद वे स्वयं सदर अस्पताल पहुंच डॉक्टर से बात करना चाहा तो डॉक्टर ने उसके साथ काफी बदतमीजी की. साथ ही कहा की डॉक्टर के साथ किसी प्रकार का मारपीट नही हुआ है. अब इन तमाम आरोप प्रत्यारोप में क्या कुछ सच और झूठ है ये तो CCTV के कैमेर का फुटेज आने के बाद ही पता चलेगा.
4+