दरभंगा(DARBHANGA):सीएम नीतीश कुमार के बिहार राज्य में सुशासन का राज है, ऐसा सीएम दावा करते है, लेकिन रोजाना वहां के अलग-अलग जिलों से अपराध की जो तस्वारें निकलकर सामने आती है, उसको देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि बिहार में सुशासन का राज है. वहीं सोमवार के दिन दरभंगा जिले से एक भयावह खबर सामने आई,जहां मोरो थाना में कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात आग लगा दिया.
पुलिस वालों को थाने के अंदर जलाने का था इरादा
वहीं आग लगानेवाले अपराधियों का साफ इरादा था पुलिस वालों को थाने के अंदर ही जलाने का. हालांकि पुलिसकर्मियों की सजकता की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.वहीं असामाजिक तत्वों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में एक बाइक भी दिख रहा है.
सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा जल्दी होगा मामले का पर्दाफाश
वहीं इस घटना की सूचना मिलते हैं सिटी एसपी सागर कुमार मौके पर पहुंचे, और पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.सीसी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद हुई है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है, बहुत जल्दी पूरे मामले का पर्दापाश कर दिया जाएगा.
4+