किशनगंज(KISHANGANJ):70% मुस्लिम आबादी वाले बिहार के किशनगंज जिले में एक ऐसा राम भक्त है, जो पिछले 23 वर्षों से नंगे पांव चल रहा है. आपको बताये कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा.जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. देश में दीपोत्सव मानने की तैयारी चल रही है.
देवदास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य है, जो संघ के कार्य में दिन रात लगे रहते है
आपको बता दें कि किशनगंज शहर के खगड़ा निवासी देवदास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य है. जो संघ के कार्य में दिन रात लगे रहते है, और देव दास गर्मी , बरसात या फिर भीषण ठंड हो उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण नही हो जाता वो नंगे पांव ही चलेंगे. देवदास का संकल्प अब पूरा होने वाला है. देवदास से उनके संकल्प पूरा होने को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शुरुआती दौर में नंगे पांव चलने में परेशानी होती थी, लेकिन उसके बाद भगवान श्री राम की ऐसी कृपा हुई की कोई परेशानी नहीं हुई, बीते 23 साल से वो नंगे पांव चल रहे है और जब श्री राम मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा तब वो अयोध्या पहुंच कर जूता या चप्पल धारण करेंगे.
देवदास सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है
वहीं उनके संकल्प को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि देवदास सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है, और अभी तक उन्होंने हजारों वृक्षारोपण के साथ हजारों लोगो के शव दाह कार्यक्रम में शामिल हुए है.उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि एक ऐसा राम भक्त हम सभी के बीच मौजूद है.जबकि रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राजेश दुबे ने कहा कि देव दास पिछले 25 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए है और निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य कर रहे है. देव दास स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण,रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर रहे है.
4+