पटना (PATNA) : नीतीश सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) द्वारा नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस बिहार में महादलित महिला के साथ हुए घटना को लेकर है. जिसके बाद अब राज्य सरकार से चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. इस बात की जानकारी आयोग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है. आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए महिला के मानवाधिकार हनन का मामला बताया है. वहीं बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इसे लेकर नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते में जानकारी मांगी है.
72 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही खुशरूपुर कांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि 4 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. इस घटना के बारे में बता दें कि महज 1500 रुपये की खातिर दबंगों ने महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया था और अमानवीय व्यवहार किया गया था.
जानिए पूरा मामला
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित मोसिमपुर पंचायत क्षेत्र की महादलित महिला के साथ 23 सितंबर की रात 10:00 बजे के आसपास वहीं के रहने वाले दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह यादव ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर न केवल दलित महिला का चीर हरण किया बल्कि उसके साथ मारपीट से लेकर उसके मुंह पर पेशाब करने वाली जघन्य घटना को भी अंजाम दिया है. इसके बाद से बिहार सहित पूरे देश में इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित है.
4+