पटना (PATNA) : जैसे जैसे 2024 चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है उसके साथ ही साथ कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं. आने वाले समय में नीतीश कुमार के पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी.
सीट शेयरिंग की जल्द निपटा जाएगा- उपेंद्र कुशवाहा
वही सुशील मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान जो बातें कही थी उसका उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन करते हुए कहा कि सुशील मोदी जो कह रहे हैं वह बात सही है नीतीश कुमार के कई नेता भाजपा के पास दरखास्त कर रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दें. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है अगर ऐसी होती है तो बिहार बीजेपी में टूट हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और यहां तक बात रही सीट शेयरिंग की जल्द निपटा लिया जाएगा.
लालू की पार्टी पूरी खोकली- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी अंदर से पूरी तरह खोखली है. अब जेडीयू में कुछ नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत ही ज्यादा परेशान है. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि लालू यादव ने उन्हें चक्रव्यूह में फंसा दिया है. देखना है कि वो कैसे लालू के चक्रव्यूह से अब कैसे निकलेंगे. फिलहाल जो वो सपने देख रहे है वो पूरा होने वाला नहीं है.
4+