पटना (PATNA) : महादलित महिला के साथ मारपीट और उस पर पेशाब करने वाला आरोपी अब गिरफ्तार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र 72 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ दिया है. बता दें कि यह मामला 23 दिसंबर का था जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दलित महिला के साथ मारपीट की गई थी इतना ही नहीं उसके मुंह पर पेशाब करने की भी बात सामने आई थी.
मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में मंगलवार की दोपहर ग्रामीण एसपी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पटना के ग्रामीण एसपी ने बताया कि 23 सितंबर की रात प्रमोद सिंह अपने बेटे अंशु कुमार के साथ महिला का उत्पीड़न और अत्याचार किया है . इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ मुख्य आरोपी के पुत्र अंशु कुमार सहित अन्य चार आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है.
फरार चल रहा था आरोपी
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला एवं अभियुक्त के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के कारण महिला के साथ मारपीट की गई थी. वहीं घटना की पुष्टि होने के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फतुहों के नेतृत्व में टीम का गठन आरोपी की लगातार तलाशी कर रही थी. तलाशी के दौरान पता चला कि अभियुक्तगण घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं. छापेमारी के दौरान आरोपी को फतुहा ब्लॉक परिसर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है.
जानिए पूरी घटना
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित मोसिमपुर पंचायत क्षेत्र की महादलित महिला के साथ 23 सितंबर की रात 10:00 बजे के आसपास वहीं के रहने वाले दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह यादव ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर न केवल दलित महिला का चीर हरण किया बल्कि उसके साथ मारपीट से लेकर उसके मुंह पर पेशाब करने वाली जघन्य घटना को भी अंजाम दिया है. इसके बाद से बिहार सहित पूरे देश में लगातार इस घटना को लेकर हो हल्ला मचा हुआ था. इस मामले में पटना पुलिस के कार्य शैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे कि 24 घंटे बाद भी अपराधी और आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा सका.
4+